पटना। बिहार में 2 अक्टूबर को गांंधी जयंती के दिन जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी की गई थी। वहीं आज 7 नवंबर को इसी जनगणना से जुड़े आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कि गई है। बताया जा रहा है कि जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाने की मांग […]
पटना। बिहार में 2 अक्टूबर को गांंधी जयंती के दिन जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी की गई थी। वहीं आज 7 नवंबर को इसी जनगणना से जुड़े आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कि गई है। बताया जा रहा है कि जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद पिछड़ी जातियों का आरक्षण बढ़ाने की मांग होने लगी थी। वहीं अब आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बता दें कि इस रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग में हिंदू की चार और मुसलमानों की तीन जातियों में सबसे खराब हाल भूमिहारों कि ही है। इसके अनुसार भूमिहारों में 27.58 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।
दुसाध 39.36 फीसद परिवार गरीब
चमार 42.06 फीसद परिवार गरीब
मुसहर 54.56 फीसद परिवार गरीब
पासी 38.24 फीसद परिवार गरीब
धोबी 35.82 फीसद परिवार गरीब
डोम 53.10 फीसद परिवार गरीब
नट 49.06 फीसद परिवार गरीब
तेली 29.87 फीसद परिवार गरीब
मल्लाह 34.56 फीसद परिवार गरीब परिवा
कानू 32.99 फीसद परिवार गरीब
धानुक 34.75 फीसद गरीब परिवार
नोनिया 35.88 फीसद गरीब परिवार
चंद्रवंशी 34.08 फीसद परिवार गरीब
नाई 38.37 प्रतिशत गरीब परिवार
बढ़ई 27.71 प्रतिशत गरीब परिवार
प्रजापति 33.39 प्रतिशत गरीब परिवार
पाल 33.20 प्रतिशत गरीब परिवार
आर्थिक रूप से गरीब परिवार पिछड़ा वर्ग
यादव 35 .87 फीसद परिवार गरीब
कुशवाहा 34 .32 फीसद परिवार गरीब
कुर्मी 29 .90 फीसद परिवार गरीब
बनिया 24 .62 फीसद परिवार गरीब
सूर्यापुरी मुस्लिम 29.33 फीसद परिवार गरीब
सोनार 26 .58 फीसद परिवार गरीब
गोस्वामी 30 .68 फ़ीसदी गरीब परिवार
घटवार 44.17 फीसद परिवार गरीब
ईसाई (अन्य पिछड़ी जाति)15 .79 फोड़ी गरीब
ईसाई धर्ममलम्बी हरिजन 29 .12 फीसद परिवार गरीब
किन्नर 25 .73 फीसद गरीब
भट्ट 23.68 फीसद परिवार गरीब
मालिक मुस्लिम 17.26 फीसद गरीब
25.32 फीसद भूमिहार परिवार गरीब
ब्रह्मण 25.3 फीसद परिवार गरीब
राजपूत 24.89 फीसद गरीब परिवार
कायस्थ 13.83 फीसद गरीब परिवार
शेख 25.84 फीसद गरीब परिवार
पठान (खान) 22.20 परिवार गरीब
सैयद 17.61 फीसद गरीब परिवार
बिहार की 22.67 आबादी के पास वर्ग 1 से 5 तक की शिक्षा
6 से 8 तक – 14.33 फीसद आबादी के पास
9 से 10 – 14.71 फीसद आबादी के पास
11 से 12 – 9.19 फीसद आबादी के पास
ग्रेजुएट की शिक्षा 7 फीसद से ज्यादा आबादी के पास
23 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 से 10 हजार
19 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 10 हजार से 20 हजार
16 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 20 हजार से 50 हजार
9 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 50 हजार से ज्यादा
पिछड़ा वर्ग में 33 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 हजार तक
पिछड़ा वर्ग में 29 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 से 10 हजार
पिछड़ा वर्ग में 18 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 10 से 20 हजार
पिछड़ा वर्ग में 10 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 20 से 50 हजार
पिछड़ा वर्ग में 4 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 50 हजार से ज्यादा
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 तक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 32 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 से 10 हजार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 18 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 10 से 20 हजार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आई फीसद जनसंख्या की मासिक आय 20 से 50 हजार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 2 फीसद आबादी की मासिक आय 50 हजार से ज्यादा
अनुसूचित जाति वर्ग में 42 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 तक
अनुसूचित जाति वर्ग में 29 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 से 10 हजार
अनुसूचित जाति वर्ग में 15 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 10 से 20 हजार
अनुसूचित जाति वर्ग में 5 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 20 से 50 हजार
अनुसूचित जाति वर्ग में 1 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 50 हजार से ज्यादा
अनुसूचित जनजाति वर्ग में 42 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 तक
अनुसूचित जनजाति वर्ग में 25 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 6 से 10 हजार
अनुसूचित जनजाति वर्ग में 16 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 10 से 20 हजार
अनुसूचित जनजाति वर्ग में 8 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 20 से 50 हजार
अनुसूचित जनजाति वर्ग में 2.53 फीसद जनसंख्या की मासिक आय 50 हजार
सामान्य वर्ग में 25.09 फीसद गरीब परिवार
पिछड़ा वर्ग में 33.16 फीसद परिवार गरीब
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58 फीसद गरीब परिवार
अनुसूचित जाति में 42.93 फीसद गरीब परिवार
अनुसूचित जनजाति में 42.70
अन्य प्रतिवेदित जातियों में 23.72 फीसद गरीब