पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। यहां नेता कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ रहे हैं तो कभी आरोप-प्रत्यारोप लगाते। अब इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए बिहार की राजनीति में […]
पटना। देश भर में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। ऐसे में बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। यहां नेता कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ रहे हैं तो कभी आरोप-प्रत्यारोप लगाते। अब इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में जल्द जनता दल यूनाइटेड टूटने वाली है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजद के लोग जेडीयू को तोड़ने में लगे हुए हैं।
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जेडीयू के लोग गीत गाएंगे- दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा। नित्यानंद राय ने कहा, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जदयू को तोड़ने में लगे हुए हैं। भाजपा ने नीतीश कुमार को सिर – आखों पर बिठाया लेकिन उन्होंने धोखा दिया। अब उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी कुछ ही दिनों में बिखर जाएगी और तब बिहार की राजनीति एक नया मोड़ लेगी।
यही नहीं नित्यानंद राय ने आगे कहा कि नीतीश कुमार में दबाव में हैं क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होने वाली है। इसके अलावा जेडीयू की टूट मामले में बीजेपी की भूमिका क्या है ? इस सवाल पर राय ने कहा कि इसमें बीजेपी की भूमिका नहीं है। बीजेपी की एक ही भूमिका है कि बिहार को विकसीत राज्य बनाया जाए। इसमें प्रधानमंत्री की योजना बिहार में शत-प्रतिशत लागू होनी चाहिए।