Bihar News : सुपौल में ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी 200 से अधिक जवानों की तबीयत

पटना : बिहार के सुपौल जिले में फूड प्वाइजनिंग से 200 से ज्यादा जवानों के बीमार पड़ने की खबर है. यह मामला भीमनगर कैंप स्थित विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) का है. खाना खाने के बाद जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक […]

Advertisement
Bihar News : सुपौल में ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी 200 से अधिक जवानों की तबीयत

Shivangi Shandilya

  • August 19, 2024 3:09 am IST, Updated 3 months ago

पटना : बिहार के सुपौल जिले में फूड प्वाइजनिंग से 200 से ज्यादा जवानों के बीमार पड़ने की खबर है. यह मामला भीमनगर कैंप स्थित विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) का है. खाना खाने के बाद जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक जवानों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई जा रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेनिंग के दौरान हुई घटना

बता दें, सभी जवान भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आये थे. 30 से अधिक जवानों का इलाज वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर के भोजन के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई है. जवान उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. रात नौ बजे तक 200 से अधिक जवान अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये थे. जवानों का आरोप है कि उन्हें लगातार खराब खाना दिया जा रहा था.

मौके पर पहुंच कर प्रभारी ने जाना हाल

मामले की जानकारी मिलने के बाद भीमनगर थाना प्रभारी दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जवानों का हाल जाना. जवानों की भीड़ के बीच ट्रेनिंग सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जो खाना परोसा जा रहा था वह घटिया क्वालिटी का था और सिपाही लगातार इस खाने का विरोध कर रहे थे. इसी बीच आज खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवान की तबीयत बिगड़ने लगी।

Advertisement