पटना। कबड्डी खेल की नर्सरी बीहट के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीहट की 3 बेटियों ने कबड्डी खेल कोटा से सरकारी नौकरी हासिल कर शहर और गांव का नाम रौशन किया है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट के बैनर तले महिला खिलाड़ी लगातार सरकारी नौकरी हासिल कर […]
पटना। कबड्डी खेल की नर्सरी बीहट के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीहट की 3 बेटियों ने कबड्डी खेल कोटा से सरकारी नौकरी हासिल कर शहर और गांव का नाम रौशन किया है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट के बैनर तले महिला खिलाड़ी लगातार सरकारी नौकरी हासिल कर रही हैं।
बता दें, विगत दिनों पटना में सीएम नीतीश कुमार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत कबड्डी की महिला खिलाड़ी रिया कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। रिया कुमारी जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में सेकंड स्थान प्राप्त करने के बाद बिहार सरकार के खेल कोटा से पालीटेक्निक कॉलेज, बख्तियारपुर में नौकरी पाई है।
वहीं साल 2023 में कबड्डी खेल कोटा से कोमल कुमारी एवं नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 29 इब्राहिमपुर टोला की सरिता कुमारी को सचिवालय में नौकरी मिली है। कोमल कुमारी एवं सरिता कुमारी ने सीनियर नेशनल कबड्डी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस तरह से बीहट की कुल नौ बेटियों ने सरकारी नौकरी खेल कोटा से हासिल की है। 6 बेटीयों नेटबाल और 3 बेटीयों कबड्डी से सरकारी नौकरी हासिल की है। इस पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, मुख्य संरक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है।