Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: राजधानी पटना में 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख, 250 लोग हुए बेघर

बिहार: राजधानी पटना में 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख, 250 लोग हुए बेघर

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित नाला के किनारे मौजूद 250 लोगों की झोपड़ी जलकर राख हो गई है। इस हादसे में 40 झोपड़ियां जलकर ख़ाक में मिल गई। इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए। आसपास के लोगों ने कहा कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को […]

Advertisement
  • March 9, 2023 10:54 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित नाला के किनारे मौजूद 250 लोगों की झोपड़ी जलकर राख हो गई है। इस हादसे में 40 झोपड़ियां जलकर ख़ाक में मिल गई। इस दौरान सिलेंडर ब्लास्ट भी हुए। आसपास के लोगों ने कहा कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम 2 घंटे देर से पहुंची। देर हो जाने की वजह से झोपड़ियां जल गई। इस घटना से लोगों में काफी रोष है।

2 घंटे देर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

वहीं अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अपनी जान बचाने के लिए लोग अपने-अपने सामानों को लेकर भागते हुए नजर आए। लोगों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट लगने से एक झोपड़ी में आग लग गई। इसके बाद झोपड़ियों में रखे हुए गैस के सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। लोगों ने घटना की सूचना राजीव नगर थाने को दी। राजीव नगर थाने ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया। हालांकि वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि फायर बिग्रेड की टीम दो घंटे देर से पहुंची। जिस कारण दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

किसी तरह आग पर पाया काबू

राजीव नगर थाना प्रभारी का कहना है कि लगभग 40 से अधिक झोपड़ियों में लगभग 250 से अधिक लोगों का आशियाना था, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका है। आधा दर्जन से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने किसी तरह से काबू पाया।


Advertisement