बिहार: पूर्णिया में शुरू हुई महारैली, नीतीश, तेजस्वी सहित कई दिग्गज मंचासीन

पटना। बिहार की सियासत में शनिवार की भूमिका अहम होने वाली है। एक तरफ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली हो रही है, तो दूसरी तरफ चंपारण की महान धरती से अमित शाह ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है। पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप […]

Advertisement
बिहार: पूर्णिया में शुरू हुई महारैली, नीतीश, तेजस्वी सहित कई दिग्गज मंचासीन

Pooja Thakur

  • February 25, 2023 8:37 am IST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार की सियासत में शनिवार की भूमिका अहम होने वाली है। एक तरफ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली हो रही है, तो दूसरी तरफ चंपारण की महान धरती से अमित शाह ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है। पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप सहित अन्य नेता पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वाम दलों के कई नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस रैली में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के रूप में पेश करने का ऐलान किया जाएगा, हालांकि कांग्रेस नेता की मौजूदगी में ये संभव तो नहीं लग रहा है क्योंकि कांग्रेस राहुल गांधी के अलावा किसी और नाम पर विचार नहीं करना चाहती।

पुराने ललकार का जवाब देगी महागठबंधन

वहीं रैली में शामिल होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी डर गई है। उन्हें डर है कि वो अपनी सीट खो देंगे, यही वजह है कि अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। वहीं सीमांचल में चाचा भतीजे की जोड़ी क्या कमाल दिखा पाती है वो तो 2024 के लोकसभा चुनाव में ही पता चल जाएगा। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो महागठबंधन बीजेपी को यहां से यह बताना चाहता है कि बिहार में महागठबंधन की ताकत के सामने बीजेपी नहीं टिक पाएगी। इसलिए उनसे पूर्णिया की उसी रंगभूमि मैदान को महारैली के लिए चुना, जहां पिछले साल सितंबर में गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार को ललकारा था। इस रैली से महागठबंधन बीजेपी को उस ललकार का जवाब देना चाहती है।

Advertisement