Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Lok Sabha Elections 2024: मांझी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मांझी का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्दनजर 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसके बाद 4 जून को मतगणना होनी है। लेकिन चुनावी नतीजों से पहले ही राजनीतिक दलों की तरफ से दावे और बयानबाजी जारी है। इन्हीं सब के बीच बिहार (Bihar Lok Sabha Elections 2024) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम […]

Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections 2024: Manjhi's attack on Tejashwi Yadav, said that many people will get epilepsy, Chat Chat
  • May 28, 2024 1:44 pm IST, Updated 10 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्दनजर 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसके बाद 4 जून को मतगणना होनी है। लेकिन चुनावी नतीजों से पहले ही राजनीतिक दलों की तरफ से दावे और बयानबाजी जारी है। इन्हीं सब के बीच बिहार (Bihar Lok Sabha Elections 2024) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए पलटवार किया। दरअसल, मंगलवार (28 मई) को जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

मांझी का विपक्ष पर हमला

जीतन राम मांझी ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए लिखा, 4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें। धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ, EVM पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ, कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ।

रैली में तेजस्वी ने क्या कहा?

गौरतलब है कि इन दिनों तेजस्वी यादव बिहार (Bihar Lok Sabha Elections 2024) में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन सभाओं में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं हाल ही में उन्होंने कहा कि माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।


Advertisement