Bihar Lok Sabha Election Results: जानिए क्या है बिहार की हॉट सीट पाटलिपुत्र और सारण का अपडेट?

0
145
Bihar Lok Sabha Election Results: Know the update of Bihar's hot seats Patliputra and Saran?
Bihar Lok Sabha Election Results: Know the update of Bihar's hot seats Patliputra and Saran?

पटना। लोकसभा चुनाव के परिणाम (Bihar Lok Sabha Election Results) को लेकर काउंटिंग चल रही है। ऐसे में पूरे देश की नजरें बिहार पर हैं। वहीं बिहार में शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। इसके अनुसार, 40 सीटों में अभी एनडीए 34 सीटों पर आगे चल रही है वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन सात सीटों पर आगे है। साथ ही हॉट सीटों पर भी रिजल्ट स्पष्ट होता दिख रहा है। लेकिन इन सब के बीच जिन दो सीटों की बिहार में काफी चर्चा है वो हैं लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ी हैं और रोहिणी आचार्य सारण से लड़ रही हैं। अब तक के रुझान में मीसा भारती आगे चल रही हैं तो वहीं सारण से राजद की प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं।

सारण में पीछे हुई रोहिणी आचार्य

बिहार में आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव से आगे (Bihar Lok Sabha Election Results) हैं। मीसा भारती 12,841 वोट से आगे चल रही हैं। मीसा भारती को अबतक 34,898 वोट मिले हैं। जबकि रामकृपाल यादव को 22,057 वोट प्राप्त मिले हैं। वहीं, सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी 1918 वोट से आगे चल रहे हैं। दरअसल, रोहिणी आचार्य को अब तक 21,254 वोट मिले हैं जबकि राजीव प्रताप रूडी को 23,172 वोट प्राप्त हुए हैं।

चर्चा में पाटलिपुत्र और सारण

बिहार की पाटलिपुत्र और सारण सीट बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही हैं। बता दें कि ये सीटें लालू परिवार की वजह से चर्चा में हैं। पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी। यही नहीं उन्होंने दो बार मीसा भारती को चुनाव हाराया है। वहीं सारण सीट से पहली बार रोहिणी आचार्य भाग्य आजमा रही हैं। इस सीट से लगातार तीन बार से राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतते आ रहे हैं। उन्होंने यहां से लालू यादव को भी हराया था। इस बार यहां मुकाबला कांटे का माना जा रहा है।