Bihar Lok Sabha Election Phase 1: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, बनाए गए हैं कुल 7903 बूथ

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पहले चरण (Bihar Lok Sabha Election Phase 1) के तहत 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू है। ऐसे में सामान्य बूथों पर 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में गया, नवादा, […]

Advertisement
Bihar Lok Sabha Election Phase 1: बिहार में पहले चरण का मतदान जारी, बनाए गए हैं कुल 7903 बूथ

Nidhi Kushwaha

  • April 19, 2024 2:33 am IST, Updated 7 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पहले चरण (Bihar Lok Sabha Election Phase 1) के तहत 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू है। ऐसे में सामान्य बूथों पर 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी और गया में हम के जीतन राम मांझी और जमुई सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में है।

पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए

बता दें कि इस चारों सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान (Bihar Lok Sabha Election Phase 1) में हैं जिनमें राष्ट्रीय स्तर के दलों के 6 व राज्य स्तरीय दलों के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। 13 निर्दलीय और 14 अन्य निबंधित दलों के प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन उम्मीदवारों में 35 पुरुष व 3 महिला हैं। लेकिन, मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच देखा जा रहा है। यहां पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। 4 सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं।

सुरक्षा के इंतजाम

जानकारी के अनुसार पहले चरण के चुनाव को लेकर 152 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 50 कंपनी बीसैप, 16 हजार होमगार्ड, 5 हजार अधिकारी और 19500 सिपाही तैनात किए गए हैं। चारों सीटों के सभी 7903 बूथों पर सशस्त्रत् सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस चरण में 63.5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किया गया है। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

Advertisement