Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar Lok Sabha Election : बिहार में 11 बजे तक 23.67 फीसद वोटिंग, वैशाली में सबसे अधिक

Bihar Lok Sabha Election : बिहार में 11 बजे तक 23.67 फीसद वोटिंग, वैशाली में सबसे अधिक

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। बिहार में 11 बजे तक आठ सीटों पर 23.67 फीसद मतदान हुआ है. वैशाली में सबसे अधिक 27.98 फीसद वोटिंग हुई है. सबसे कम वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग हुई है। शिवहर में 25.77, गोपालगंज में 22.61, सीवान में 22.42, […]

Advertisement
23.67 percent voting till 11 am in Bihar
  • May 25, 2024 6:44 am IST, Updated 10 months ago

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। बिहार में 11 बजे तक आठ सीटों पर 23.67 फीसद मतदान हुआ है. वैशाली में सबसे अधिक 27.98 फीसद वोटिंग हुई है. सबसे कम वाल्मीकि नगर में 20.11 फीसदी वोटिंग हुई है। शिवहर में 25.77, गोपालगंज में 22.61, सीवान में 22.42, पश्चिम चंपारण में 23.84, पूर्वी चंपारण में 23.10 और महाराजगंज में 23.57 फीसदी मतदान हुआ है।

9 बजे तक बिहार में 9.66 फीसदी मतदान

11 बजे तक 9.66 फीसद वोटिंग हुई है. सुबह 9 बजे तक वाल्मीकि नगर में 08.55, पश्चिम चंपारण में 09.35, वैशाली में 11.95, पूर्वी चंपारण में 08.95, शिवहर में 09.25, गोपालगंज में 09.49, सीवान में 10.54 और महाराजगंज में 09.06 फीसद मतदान हुआ। बता दें कि मतदान को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए रक्सौल नेपाल बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात है।

इन 8 सीटों पर मतदान जारी

आज हो रहे छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीट पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। जो शाम छह बजे तक चलेगी।


Advertisement