पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सोमवार की सुबह सीबीआई ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि नौकरी घोटाले से जुड़े जमीन मामले में सीबीआई राबड़ी देवी के घर पर छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि इस मामले में 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी […]
पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सोमवार की सुबह सीबीआई ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि नौकरी घोटाले से जुड़े जमीन मामले में सीबीआई राबड़ी देवी के घर पर छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि इस मामले में 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट में भी पेश होना है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत 14 लोग जमीन के बदले नौकरी केस में आरोपी हैं।
वहीं इसको लेकर राबड़ी आवास के बाहर CBI जांच के खिलाफ RJD कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। वो अपनी शर्ट उतार कर विरोध जता रहे हैं। राजद समर्थक सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर रहे हैं। राजद समर्थकों का कहना है कि सिंगापुर से लौटने के बाद लालू यादव की थोड़ी सी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी। उन्होंने पूर्णिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसे देखकर केंद्र सरकार डर गई। इस रेड का जवाब बिहार की जनता 2024 के चुनाव में देगी।
दूसरी तरफ यह राबड़ी देवी के घर पर CBI रेड को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं है। मैंने कल ही कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा। विपक्ष को ईडी ,सीबीआई या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है।