पटना। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा कल यानी 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जायेगा। इसके लिए राज्यभर में 1464 एक्जाम सेंटर बनाए गए है। इस साल इंटर की परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 227 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें से 6 लाख […]
पटना। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा कल यानी 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जायेगा। इसके लिए राज्यभर में 1464 एक्जाम सेंटर बनाए गए है। इस साल इंटर की परीक्षा में 13 लाख 18 हजार 227 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें से 6 लाख 81 हजार 795 छात्र एवं 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं शामिल हैं।
मालूम हो कि राज्यभर के सेंटर पर दो पालियों में परीक्षा लिया जाएगा। पहले दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा होगा जबकि दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा साढ़े नौ से 12:45 बजे तक और सेकंड पाली की परीक्षा 1:45 से 5 बजे तक चलेगी।
वहीं इस बार इंटर परीक्षार्थियों को पहली बार यूनिक आईडी दी गई हैं। इससे फर्जी परीक्षार्थी दूसरे छात्र की जगह पर बैठ कर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड ने यूनिक आईडी प्रदान की है।