Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: CM नीतीश का अहम फैसला, मजदूरों का हाल देखने तमिलनाडु भेजी जायेगी स्पेशल टीम

बिहार: CM नीतीश का अहम फैसला, मजदूरों का हाल देखने तमिलनाडु भेजी जायेगी स्पेशल टीम

पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले का मामला राज्य में गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने मुख्य सचिव और DGP को निर्देश दिया कि एक स्पेशल टीम […]

Advertisement
  • March 3, 2023 10:47 am IST, Updated 2 years ago

पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले का मामला राज्य में गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने मुख्य सचिव और DGP को निर्देश दिया कि एक स्पेशल टीम तमिलनाडु के लिए भेजी जाए। जिसके बाद शनिवार को एक विशेष टीम तमिलनाडु के लिए रवाना होगी। अगर किसी मजदूर को वहां रहने में दिक्कत हो रही है, उसकी मदद की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है कि बिहार पुलिस लगातार तमिलनाडु प्रशासन से संपर्क में है।

DGP भट्टी ने कहा था फर्जी खबर

बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हो रही बर्बरता का मामला शुक्रवार को भी सदन में उठा। भाजपा ने हंगामा करते हुए DGP भट्टी के बयान को गलत बताते हुए सरकार से कहा कि एक टीम बिहार से तमिलनाडु भेजनी चाहिए। दरअसल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हों रहे हमले को बिहार पुलिस ने अफवाह बताया है। बिहार पुलिस का कहना है कि तमिलनाडु प्रशासन से बात हुई है, उनका कहना है कि यहां पर बिहारी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बिहार पुलिस ने तमिलनाडु से आ रही बिहारी मजदूरों की वीडियो को फर्जी करार दिया है।


Advertisement