बिहार: पटना-दिल्ली फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

0
101
Indigo Flight Emergency Landing
Indigo Flight Emergency Landing

पटना। राजधानी पटना से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2433 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इंजन में गड़बड़ी के कारण इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

पटना में हुई इंमजेंसी लैडिंग

पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 बजकर 11 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उन्होेने कहा कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2433 ने प्रस्थान के तीन मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी. यही वजह है कि फ्लाइट के कप्तान ने इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना देते हुए अनुमति मांगी. इसके बाद उड़ान के तुरंत बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य

बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर विमान की सुरक्षित लैडिंग कराई गई है. हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है. इमरजेंसी लैंडिंग सनकर यात्रियों में थोड़ी बेचैनी बढ़ गई थी. हालांकि सुरक्षित लैडिंग के बाद सब सामान्य हो गया है.

फ्लाइट में सवर थे 181 सवारी

दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान ने पटना एयरपोर्ट से सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर उड़ान भरा था. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में कुल 181 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट से जानकारी मिली है कि टेक्निकल समस्या का समाधान हो गया है. हालांकि यह फ्लाइट अब दिल्ली नहीं जाएगी। यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए लखनऊ से फ्लाइट बुलाई जा रही है. उसी फ्लाइट से यात्रियों को दिल्ली भेजा जाएगा।

बांग्लादेश की फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग

बता दें कि पांच मई को बांग्लादेश की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई थी. लैंडिंग के बाद सभी यात्री फ्लाइट के अंदर ही रहे थे. दरअसल फ्लाइट बांग्लादेश से काठमांडू जा रहा थी मगर किसी पैसेंजर के साथ मेडिक्ल प्रॉब्लम होने के कारण पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.