Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार: RJD नेता अबु दोजाना के घर पर ईडी की रेड, लालू यादव के हैं करीबी

बिहार: RJD नेता अबु दोजाना के घर पर ईडी की रेड, लालू यादव के हैं करीबी

पटना। पटना में आरजेडी नेता अबु दोजाना घर पर ईडी की रेड पड़ी है। राजद नेता अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी से बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझा हुआ है, उसमें […]

Advertisement
  • March 10, 2023 5:29 am IST, Updated 2 years ago

पटना। पटना में आरजेडी नेता अबु दोजाना घर पर ईडी की रेड पड़ी है। राजद नेता अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी से बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझा हुआ है, उसमें पूर्व राजद विधायक अबु दोजाना से भी पूछताछ की जा चुकी है। अबु लालू यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं। लालू परिवार एवं इनके बीच एक मॉल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है।

मॉल विवाद से है नाता

बता दें अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रहे हैं। पटना में बन रहे एक मॉल विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है। इस मॉल से लालू परिवार को भी जोड़ा जाता है। बीजेपी की तरफ से लगातार उस मॉल को लेकर लालू परिवार पर आरोप लागए जाते रहे हैं।

दफ्तर और घर पर ईडी की रेड

मालूम हो कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले मामले में ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। खबर के मुताबिक ईडी की टीम ने अबु दोजाना के घर और दफ्तर पर रेड मारी है। वहीं हाल ही में इस मामले में सीबीआई की टीम ने लालू यादव एवं राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी।


Advertisement