बिहार: ओवरलोड ऑटो या ई-रिक्शा का भी कटेगा ई-चालान, सीसीटीवी कैमरा रखेगा नज़र

पटना। राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर बाइक और कार वालों का तो ई-चालान होता ही था। अब ओवरलोड ऑटो या ई-रिक्शा होने पर भी चालान होगा। प्रति सवारी के हिसाब से कटेगा चालान प्रदेश की राजधानी पटना की सड़कों पर सख्ती के कारण बाइक और कार वाले तो ट्रैफिक नियमों […]

Advertisement
बिहार: ओवरलोड ऑटो या ई-रिक्शा का भी कटेगा ई-चालान, सीसीटीवी कैमरा रखेगा नज़र

Nidhi Kushwaha

  • September 17, 2023 11:03 am IST, Updated 1 year ago

पटना। राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर बाइक और कार वालों का तो ई-चालान होता ही था। अब ओवरलोड ऑटो या ई-रिक्शा होने पर भी चालान होगा।

प्रति सवारी के हिसाब से कटेगा चालान

प्रदेश की राजधानी पटना की सड़कों पर सख्ती के कारण बाइक और कार वाले तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना सीख गए हैं। अब लोग न सिर्फ डबल हेलमेट का प्रयोग करते हैं बल्कि सभी नियमों का भी पालन करते हैं। यह सब संभव हो पाया है तो सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वजह से और अब इन्हीं कैमरों का प्रयोग ज्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों के लिए भी किया जाएगा। अब अगर कोई ऑटो चालक ओवरलोड सवारी बिठाएगा तो उसका प्रति सवारी के हिसाब चालान कटेगा।

कैमरा होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस

ओवरलोड ऑटो या ई-रिक्शा के अब स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए कैमरों के संपर्क में आते ही, उनका ई-चालान जेनरेट हो जाएगा। जिसके बाद वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान का मैसेज चला जाएगा। इसके लिए कैमरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के साफ्टवेयर में इससे जुड़ी फीडिंग कर दी जाएगी। इससे कैमरा क्षमता से अधिक यात्रियों के होने पर ऑटो और ई-रिक्शा का ई-चालान जेनरेट कर पाएगा। बता दें कि ऑटो या बस ओवरलोड होने पर प्रति अधिक यात्री 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान मोटरवाहन अधिनियम में है। फिलहाल अभी ऐसे वाहनों का एचएचडी मशीन से चालान काटा जा रहा है।

Advertisement