Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar DGP : कौन हैं आईपीएस आलोक राज? जिन्हें बनाया गया बिहार का नया DGP

Bihar DGP : कौन हैं आईपीएस आलोक राज? जिन्हें बनाया गया बिहार का नया DGP

पटना : बिहार से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। प्रदेश में नये DGP के नाम पर हामी भर दी गई है. बिहार की नीतीश सरकार ने नये DGP की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है. निगरानी के DG आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्हें […]

Advertisement
  • August 30, 2024 12:33 pm IST, Updated 7 months ago

पटना : बिहार से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। प्रदेश में नये DGP के नाम पर हामी भर दी गई है. बिहार की नीतीश सरकार ने नये DGP की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है. निगरानी के DG आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्हें DGP का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि उन्हें पूर्णकालिन पद नहीं सौंपा गया हैं वो फिलहाल प्रभार में रहेंगे. आलोक राज 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं. (Bihar DGP) वहीं, RS भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित किया गया है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान भी मिली

बता दें कि बिहार के DGP आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने CISF का महानिदेशक बनाया है.(Bihar DGP) RS भट्टी बिहार के पहले ऐसे DGP बने हैं जिन्हें मोदी सरकार ने किसी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की कमान सौंपी है.


Advertisement