Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम पर हमला

0
121

मुजफ्फरपुर: बिहार में आजकल अपराधियों के बुलंद हौसले देखने को मिल रहे हैं. बीते कुछ वारदातों से पता चलता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है. बिहार में आए दिन पुलिस की टीम पर हमलों की खबरें आती रहती हैं. इसी के साथ बिहार में अपराध के मामलों में भी तेजी आई है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार से ऐसी ही एक घटना की सूचना मुजफ्फरपुर से सामने आई है, जहां छापा मारने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया.

बता दें कि मुजफ्फरपुर में गैंगवार की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची अहियापुर पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग की इस घटना में अहियापुर थानेदार बाल-बाल बच गए. वहीं जानकारी मिली की अपराधियों ने पुलिस की टीम से बचने के लिए पास के तालाब में कुद गए. पुलिस द्वारा इलाके की घेराबंदी कर रविंद्र राय गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम पर हमले की यह पूरी घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके के बड़ा जगन्नाथ चाणक्यपुरी मोहल्ले की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर उनलोगों ने फायरिंग के साथ-साथ ईंट पत्थर भी चलाया. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में पुलिसवाले बाल-बाल बच गए. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को सूचना मिली मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ इलाके में कुछ अपराधी एक घर में छिपकर बैठे हैं. पुलिस मौके पर छापेमारी करनी पहुंची. तभी शातिर बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में अहियापुर थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पिछा करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा पिछा करने पर दो अपराधी तालाब में कूद गए, हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई है.