पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। चिराग पासवान ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार सोशल […]
पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर हो रहे हमले का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। चिराग पासवान ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में रह रहे बिहारियों पर अत्याचार की खबर सामने आ रही है। इस प्रकरण में कई तस्वीरें एवं वीडियो ऐसे है, जो विचलित कर देने वाले है। चिराग ने बताया कि तमिलनाडु में रह रहे कई बिहारी लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि ये खबर सत्य है। लेकिन तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इस खबर को फर्जी बता रहा है. ऐसे में वहां रह रहे बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
आपको बता दें कई इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने मुख्य सचिव और DGP को निर्देश दिया कि एक स्पेशल टीम तमिलनाडु के लिए भेजी जाए। जिसके बाद शनिवार को एक विशेष टीम तमिलनाडु के लिए रवाना होगी। अगर किसी मजदूर को वहां रहने में दिक्कत हो रही है, उसकी मदद की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है कि बिहार पुलिस लगातार तमिलनाडु प्रशासन से संपर्क में है।
बता दें कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हो रही बर्बरता का मामला शुक्रवार को भी सदन में उठा। भाजपा ने हंगामा करते हुए DGP भट्टी के बयान को गलत बताते हुए सरकार से कहा कि एक टीम बिहार से तमिलनाडु भेजनी चाहिए। दरअसल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हों रहे हमले को बिहार पुलिस ने अफवाह बताया है। बिहार पुलिस का कहना है कि तमिलनाडु प्रशासन से बात हुई है, उनका कहना है कि यहां पर बिहारी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बिहार पुलिस ने तमिलनाडु से आ रही बिहारी मजदूरों की वीडियो को फर्जी करार दिया है।