Bihar By-Election: जन सुराज ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, इन चेहरे पर जताया भरोसा

0
55

पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इस बीच नवनिर्मित सियासी दल जन सुराज ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में प्रदेशाध्यक्ष मनोज भारती ने तरारी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदावर का ऐलान किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह पर जताया भरोसा

वहीं नाम की घोषणा करते हुए बताया कि तरारी विधानसभा क्षेत्र से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया गया हैं। नाम की घोषणा होने के बाद जनरल एसके सिंह ने कहा कि अबतक समाज से लिया है, अब समाज के लिए कुछ करने का वक्त है। इसी विचार के साथ उन्होंने चुनावी मैदान में कदम रखने का फैसला लिया है।

इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव

‘जन सुराज’ इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करने वाली पहली पार्टी है, जबकि अन्य पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. प्रशांत किशोर ने 02 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी. बता दें कि बिहार की इमामगंज, रामगढ़, तरारी और बेलागंज विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और चुनावी परिणाम 23 नवंबर को आएगा।