Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Bihar bridge collapse: बिहार में फिर हुआ पुल हादसा, सीवान में बना ब्रिज भरभरा कर गिरा

Bihar bridge collapse: बिहार में फिर हुआ पुल हादसा, सीवान में बना ब्रिज भरभरा कर गिरा

पटना। बिहार में एक बार फिर से पुल हादसा हो गया है। 4 दिन के अंदर दूसरा पुल भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक से गिर गया। शनिवार को पुल का एक पाया जमीन में धसने लगा। देखते ही […]

Advertisement
Bihar bridge collapse: Bridge accident happened again in Bihar, the bridge built in Siwan collapsed.
  • June 22, 2024 8:36 am IST, Updated 9 months ago

पटना। बिहार में एक बार फिर से पुल हादसा हो गया है। 4 दिन के अंदर दूसरा पुल भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक से गिर गया। शनिवार को पुल का एक पाया जमीन में धसने लगा। देखते ही देखते पूरा पुल नहर में गिर गया। पुल के गिरने के बाद दोनों गांव के बीच की आवागमन प्रवाहित हो गया। पुल के गिरने से इलाके में खलबली मची गई है। लोग पुल निर्माण के कार्य पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह पुल हादसा हुआ कैसे?

मिट्टी को काटकर हटाने से गिरा पुल

स्थीनय लोगों का कहना है कि 29 साल पहले बिहार सरकार द्वारा इस पुल का निर्माण कराया गया था। कुछ दिन पहले ही विभाग द्वार नहर की सफाई करवाई गई थी। इसके साथ ही नहर की मिट्टी को काटकर नहर के बांध पर फेंक दिया गया था। ग्रामीणों का मानना है की इस वजह से ही पुल नहर में जा गिरा। इस घटना के बाद बिहार प्रशासन ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया हैं।

18 जून को भी गिरा था पुल

बता दें कि इससे पहले 18 जून को अररिया जिले में बकरा नदी पर बना पुल उद्धाघटन से पहले ही नदी में जा गिरा। बकरा नदी पर बना पुल 182 मीटर का था जो कुल 3 हिस्सों में बनाया गया था। दो पाए के साथ दो हिस्सा नदी में जा गिरा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बने इस पुल की लागत 7.79 करोड़ की लागत का था। लेकिन बाद में नदी की धारा में परिवर्तन से और एप्रोच सड़क को लेकर इस पुल की लागत 7.79 करोड़ से बढ़कर 12 करोड़ की लागत का हो गया था।


Advertisement