Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा जारी, आज होगा मैथ्स का पेपर

पटना। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज यानी 2 फरवरी को परीक्षार्थी गणित विषय का पेपर देंगे। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए कुछ […]

Advertisement
Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा जारी, आज होगा मैथ्स का पेपर

Shivangi Shandilya

  • February 2, 2024 4:39 am IST, Updated 10 months ago

पटना। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज यानी 2 फरवरी को परीक्षार्थी गणित विषय का पेपर देंगे। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

1 फरवरी से शुरू हैं परीक्षा

कल यानी 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो चुकी है। बिहार में कुल 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में कुछ 13 लाख चार हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं । यह परीक्षा दो पाली में ली जा रही है। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चल रही है। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और दर्शन शास्त्र की परीक्षा हुई। छात्रों को 30 मिनट पहले ही सेंटर पर पहुंचने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा से पहले छात्र इसे जरूर पढ़ें। तो आइए जानते हैं…क्या-क्या है निर्देश

भूल कर भी इन चीजों को नहीं ले जाएं

छात्रों से बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अपील की है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स नहीं ले जाएं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। अगर कोई परीक्षार्थी इसे पहनकर यदि परीक्षा में सम्मिलित होंगे तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा तथा इसकी जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी एवं वीक्षक की होगी। परीक्षा भवन में परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहन कर ही प्रवेश कर सकते हैं।

हर 10 स्टूडेंट को मिलेगा अलग-अलग सेट

10 सेट में सभी विषयों में प्रश्न-पत्र होंगे। जैसे सेट A, सेट B, सेट C, सेट D से लेकर सेट J तक होगा। हर 10 स्टूडेंट को अलग-अलग सेट दिया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा हुआ है। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती इसे सुनिश्चित करने के संबंध में कर दी गई है।

सुरक्षा के परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त इंतजाम

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए है कि वह अपने जिले के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के दौरान निरक्षण में रहेंगे और इसके साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों पर निरक्षण करने का आदेश दें। वहीं सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति जैसे जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर हुई है। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

कुछ छात्राएं लेट से पहुंचीं परीक्षा केंद्र

गुरुवार (1 फरवरी) से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से परीक्षा को लेकर पहले ही तैयारी कर ली गई थी. डीएम शशांक शुभंकर ने पहले ही निर्देश दिए थे कि समय से सेंटर पहुंचें नहीं तो exam हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. गुरुवार को परीक्षा के पहले ही दिन कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचीं तो वे दीवार फांदकर परीक्षा हॉल में गईं. यह ख़बर बिहारशरीफ के एसएस बालिका हाई स्कूल की है जहां कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचीं तो वे दीवार फांदकर परीक्षा हॉल में पहुंच गई। इसकी तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि जान जोखिम में डालकर छात्राएं परीक्षा हॉल में जाती दिखीं।

Advertisement