पटना। आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना जारी है। जिसके बाद लोकसभा चुनाव का भी बिगुल बज जाएगा। इसके लिए राज्यों में अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। अब हर […]
पटना। आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना जारी है। जिसके बाद लोकसभा चुनाव का भी बिगुल बज जाएगा। इसके लिए राज्यों में अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। अब हर दल वोट बैंक के हिसाब से तैयारियां कर रहा हैा। इस बीच पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की वोट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
अब ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चुनाव से पहले ही यह दावा कर दिया है कि भाजपा पूरी 40 सीट जीतने वाली है। उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं और कार्यकर्तााओं को एक-एक सीट पर पूरी तरह तैयार रहने की अपील भी की। दरअसल अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है। इसे लेकर शनिवार देर शाम बिहार भाजपा ने सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किया।