पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है , जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। वहीं हज़ारों बिहारी मजदूर अब भी डर के मारे अपने कमरे में कैद हैं। मजदूरों की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इसे […]
पटना। तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है , जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। वहीं हज़ारों बिहारी मजदूर अब भी डर के मारे अपने कमरे में कैद हैं। मजदूरों की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इसे लेकर बीजेपी ने सदन में सरकार को घेरा। बीजेपी विधायक इसे लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं। अब इस मामले में सीएम नीतीश कुमार का भी ट्वीट सामने आ गया है।
सीएम ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि मुझे समाचार पत्रों के द्वारा तमिलनाडु में काम कर रहे बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने को कहा है। वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले हिंदी बोलने वाले बिहारी मजदूरों और स्थानीय तमिलनाडु मजदूरों के बीच एक बैठक हुई थी। जिसमें उन लोगों की तरफ से कहा गया था कि 800 रुपये के बदले हर दिन 1200 मजदूरी लेनी है। लेकिन इन्होने ऐसा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पिछले 1 महीने से इनके ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं। वो लोग बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु से भगाना चाहते हैं। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहारी लोगों की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। ये लोग कम पैसे पर काम कर लेते है, जिस वजह से स्थानीय लोगों को नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है।