पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीपीएससी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर सोमवार यानी 27 मार्च की सुबह रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि 324 पोस्टों के लिए ली गई परीक्षा में 3590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 12 मई को होगी […]
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीपीएससी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर सोमवार यानी 27 मार्च की सुबह रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि 324 पोस्टों के लिए ली गई परीक्षा में 3590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
गौरतलब है कि 68 वीं प्री परीक्षा में कुल 2 लाख 60 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 3 हजार 590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं मेंस की परीक्षा 12 मई को आयोजित की जाएगी। बीपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 26 जुलाई को मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 11 अगस्त को मेंस में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा और 9 अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।