पटना। तमिलनाडु मामले को लेकर बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किये गए पोस्ट और वीडियो की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई( EOU) ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर 10 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। इस मामले में अब तक कुल […]
पटना। तमिलनाडु मामले को लेकर बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किये गए पोस्ट और वीडियो की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि आर्थिक अपराध इकाई( EOU) ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर 10 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। इस मामले में अब तक कुल 30 वीडियो और पोस्ट चिह्नित किए गए हैं। इन सभी वीडियो और पोस्ट की जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इन दोनों के अगेंस्ट कोर्ट से अनुरोध किया जाएगा कि गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया जाए। इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है। उसके ऊपर पहले से ही सात मामले दर्ज है। अभी तक राकेश तिवारी और राकेश रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का मनीष कश्यप के बारे में कहना है कि वह पूर्व में साम्प्रदायिक पोस्ट करने और गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलवामा हमले के बाद पटना के ल्हासा मार्केट में उसने कश्मीरी दुकानदारों के साथ मारपीट की थी। जिसके आरोप में मनीष कश्यप जेल जा चुका हैऔर अब इस कांड के बाद से फरार है।