पटना। बिहार में NDA सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 14 एजेंडा पर मुहर लगी है। इस दौरान सरकार ने कई अहम घोषणाएं की है। सरकार ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को लेकर कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को 10 हजार स्टाइपेंड […]
पटना। बिहार में NDA सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 14 एजेंडा पर मुहर लगी है। इस दौरान सरकार ने कई अहम घोषणाएं की है। सरकार ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को लेकर कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को 10 हजार स्टाइपेंड मिलेगा। इंटर्नशिप के दौरान उन्हें यह राशि दी जाएगी। बीटेक के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर इंजीनियरिंग छात्रों को बिहार सरकार स्टाइपेंड देगी। इसे लेकर सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है।
इसके अलावा बिहार सरकार 2,165 पंचायत भवन बनाएगी। 6 हजार 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1,083 और सामान्य क्षेत्र में 1,082 भवन बनाये जायेंगे। विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए अब कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। इससे 3 लाख 46 हजार 777 आवेदनकर्ता लाभ मिलेगा। परीक्षा शुल्क माफ़ी पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।