Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, PM मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे पैसे

पटना। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। इस संबंध में बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि मंगलवार को गिरिराज सिंह ने ये दावा किया है कि ये पैसा […]

Advertisement
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, PM मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे पैसे

Nidhi Kushwaha

  • December 12, 2023 9:57 am IST, Updated 12 months ago

पटना। झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है। इस संबंध में बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि मंगलवार को गिरिराज सिंह ने ये दावा किया है कि ये पैसा पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इकट्ठा किया जा रहा था।

पीएम को हराने के लिए इकट्ठे किए गए पैसे

दरअसल गिरिराज सिंह ने कहा, अभी देखते चलिए। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे चेहरे सामने आएंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये पैसे मोदी जी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे। अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ना केजरीवाल प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि सत्येंद्र जैन क्यों नहीं निकल रहे हैं ना ममता बनर्जी प्रतिक्रिया दे रही हैं कि पार्थ चटर्जी क्यों बंद हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये गठबंधन नहीं है, अपने-अपने अपराधों को छुपाने के लिए ये गठबंधन बना है।

बिहार आने वाला था पैसा

बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को धीरज साहू को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अभी तो 300 करोड़ ही जब्त हुए हैं, 2-4 हजार करोड़ रखे होंगे। पैसे के बल पर कांग्रेस अगर सोच रही है कि मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता। वे पैसे कांग्रेस के पास ही जाने वाले थे और शायद कुछ पैसे बिहार भी पहुंचने वाले थे।

Advertisement