Advertisement

Darbhanga Shyama Mai Temple: बिहार के सभी मंदिरों में बलि पर रोक

पटना। बिहार के दरभंगा श्यामा माई मंदिर में बलि पर रोक लगाने का मामला सामने आया था। अब इस पर बिहार के धार्मिक न्यास परिषद ए.के जैन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, श्यामा माई मंदिर के लिए अलग से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जो आदेश दिया गया है वो बिहार […]

Advertisement
Ban on sacrifice in temples of Bihar
  • December 19, 2023 3:41 am IST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के दरभंगा श्यामा माई मंदिर में बलि पर रोक लगाने का मामला सामने आया था। अब इस पर बिहार के धार्मिक न्यास परिषद ए.के जैन ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, श्यामा माई मंदिर के लिए अलग से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जो आदेश दिया गया है वो बिहार के सभी मंदिरों के लिए है। पशु क्रूरता अपराध है। श्यामा माई मंदिर में बली देने का मामला वहां का प्रशासन और मंदिर समिति देखेगी।

पशु क्रूरता एक अपराध है

बिहार के धार्मिक न्यास परिषद ए.के जैन ने आगे कहा, हम जितने मंदिरों को निबंदन करते हैं उसकी एक योजना बनाते हैं कि पशुओं के साथ क्रुरता नहीं होनी चाहिए, ये भारतीय संविधान के तहत दंडनीय है। हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि हमारी समिति इस बात को बढ़ावा न दे।

जानें पूरा मामला

बता दें कि दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में बलि देने पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, ये फैसला बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद की तरफ से लिया गया था। फैसला आने के बाद श्यामा माई मंदिर में बलि स्थान को पूरी तरह से मिट्टी से ढ़क दिया गया। अब ये बयान सामने आया है कि बोर्ड ने दरभंगा ही नहीं बल्कि बिहार के सभी मंदिरों के लिए ये आदेश दिया है।


Advertisement