Bagmati River: बागमती नदी में नाव पलटने से कई किसान लापता, रेस्क्यू शुरू

पटना : खगड़िया के बागमती नदी की उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया, दो अभी भी पानी के अंदर ही हैं. यह हादसा मानसी थाना क्षेत्र में हुआ है. लापता हुए दो युवकों की तलाशी जारी है. लापता दोनों लोगों में […]

Advertisement
Bagmati River: बागमती नदी में नाव पलटने से कई किसान लापता, रेस्क्यू शुरू

Shivangi Shandilya

  • August 11, 2024 9:39 am IST, Updated 3 months ago

पटना : खगड़िया के बागमती नदी की उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोगों को सुरक्षित निकाला गया, दो अभी भी पानी के अंदर ही हैं. यह हादसा मानसी थाना क्षेत्र में हुआ है. लापता हुए दो युवकों की तलाशी जारी है. लापता दोनों लोगों में एक महिला है जिसकी पहचान अमला देवी (50 वर्ष) के रूप में की गई है. जबकि एक युवक भी लापता है. दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

नाव पर 12 से अधिक लोग सवार थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इनमें कुछ पशुपालक भी थे जो चारा लेने जा रहे थे और कुछ लोग हरी सब्जी लाने भी जा रहे थे. तभी पानी में कुछ दूर जाने के बाद नाव अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. जिससे नाव पर सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए आनन-फानन में नदी में तैरने लगे. लेकिन दो लोग नदी में डूब गये और लापता हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस अलर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग नाव पर सवार होकर परवल तोड़ने के लिए दियारा इलाके में जा रहे थे. मानसी के खिड़निया घाट पर यह हादसा हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं लापता दो लोगों की तलाशी जारी है।

Advertisement