अशोक चौधरी को बताया गया ‘रावण’, पोस्टर लगाकर इस्तीफे की मांग

0
79

पटना : बिहार की राजनीति में अशोक चौधरी के भूमिहार जाति पर दिए गए बयान के बाद भूचाल आ गया है. मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें अशोक चौधरी को ‘रावण’ बताया गया है. पोस्टर में लिखा है, बिहार का भूमिहार समाज रावण रूपी अहंकारी अशोक चौधरी का घमंड तोड़ेगा. यह भी लिखा है, जब तक बर्खास्त नहीं तब तक बर्दाशत।

स्वर्ण सेना की तरफ से लगाया गया पोस्टर

दरअसल, पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर जेडीयू कार्यालय के अलावा शहर में कई जगहों पर लगाए गए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. ये पोस्टर स्वर्ण सेना की तरफ से लगाया गया है.

अशोक चौधरी ने क्या कहा था?

अशोक चौधरी ने कुछ दिन पहले ही जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भूमिहार जाति पर विवादित बात कही थी। बता दें कि ये पोस्टर उनके बयानबाजी को लेकर JDU कार्ययालय के बाहर लगाए गए हैं. इसमें अशोक चौधरी को रावण के तौर पर दिखाया गया है. इसमें बिहार सरकार के मंत्री को 10 सिर वाले रावण के तुअर पर दिखाया गया है. इसके साथ ही लिखा है कि ‘रावण के रूप में अशोक चौधरी’.