पटना। बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से आयोजित भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री अशोक चौधरी सुर्खियों में आ गए। जिसके बाद दोनों की बीच नाराजगी की बात सामने आई है। वहीं, इस मुद्दे पर मंत्री अशोक […]
पटना। बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से आयोजित भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद कुछ ऐसा हुआ कि मंत्री रत्नेश सदा और मंत्री अशोक चौधरी सुर्खियों में आ गए। जिसके बाद दोनों की बीच नाराजगी की बात सामने आई है। वहीं, इस मुद्दे पर मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रत्नेश सदा ने बहुत मेहनत किया है। उन्होंने भीम संसद को सफल बनाया। रत्नेश सदा को उनेक समाज के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि काम कीजिए तो वोट मिलेगा। चंदन का टीका लगाने और रुद्राक्ष लेने से वोट नहीं मिलता है, बीजेपी हारेगी। बता दें कि राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से रविवार को ‘भीम संसद’ का आयोजन हुआ था। इस सभा में जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा था। जिसके बाद इस वाकये से जेडीयू में बवाल मच गया।
दूसरी तरफ मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मंत्री रत्नेश सदा अपने समर्थक श्रवण सदा से मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कह रहे हैं। इस मामले के बाद से ही जेडीयू में बवाल मच गया है। फिलहाल बता दें, यह वायरल ऑडियो और इसकी अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।