Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • नई दिल्ली भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजे का ऐलान, सीएम नीतीश ने की राहत राशि देने की बात

नई दिल्ली भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों को मुआवजे का ऐलान, सीएम नीतीश ने की राहत राशि देने की बात

पटना: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले पर दुःख जताया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की […]

Advertisement
  • February 16, 2025 5:54 am IST, Updated 3 days ago

पटना: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले पर दुःख जताया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

इतने रूपये देने का ऐलान

बता दें कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सीएम नीतीश ने बिहार में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बिहार के 9 लोगों की मौत

शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 पर यात्रियों की काफी भीड़ थी. उसी दौरान ट्रेन में चढ़ने के कड़ी में भगदड़ मचने से भीषण हादसा हुआ. इस घटना में कई लोगों की मौत व जख्मी होने की जानकरी सामने आई। इस भयावह घटना के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई. 18 मृतकों में से 9 बिहार के रहने वाले लोग शामिल हैं

 


Advertisement