बिहार: सहरसा जेल में सरेंडर करेंगे आनंद मोहन, जेल में बिताएंगे रात

0
90

पटना: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह आज सहरसा जेल में सरेंडर करने वाले हैं. इसके लिए आनंद मोहन आज सुबह ही घर से निकल चुके हैं. बताया जा रहा है कि शाम तक उनको रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन उनको आज की रात जेल में ही बितानी होगी. कल सुबह आनंद मोहन जेल से बाहर आ सकेंगे.

राजपूत वोटों के लिए रिहाई?

बता दें कि दो दिनों पहले ही आनंद मोहन को जेल से रिहा करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था. उनकी रिहाई को लेकर राज्यभर में काफी सियासत भी हुई. इसके साथ ही आनंद मोहन को जेल से रिहा करने पर नीतीश कुमार पर मुस्लिम यादव समीकरण के तरह लिया गया फैसला और राजपूतों के वोट के लिए राजनीतिक लाभ देने का भी आरोप लगा.

आज सुबह ही रवाना हुए

आनंद मोहन की रिहाई के बाद से लगातार सूबे की सियासत गरमाई हुई है. आनंत मोहन की रिहाई के फैसले पर बीजेपी खुलकर तो कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन मुस्लिम यादव समीकरण वाले कैदियों की रिहाई पर सवाल उठा रही है. इसी बीच आज आनंद मोहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत सारे सवालों का जवाब दे चुका हूं, लेकिन अब नहीं दूंगा, उन्होंने कहा कि मैं सारे विरोधियों को यह कहना चाहूंगा कि यह जनतंत्र है. इसके साथ ही उन्होंने सबको प्रणाम बोला.

सरकार पर साध रहे निशाना

दरअसल, आनंद मोहन की रिहाई की खबरों के बाद से लगातार नीतीश सरकार पर दवाब बनाया जा रहा है. इस मामले में आज सुबह जानकारी सामने आई कि आनंद मोहन की रिहाई के कारण सरकार से आईएएस एसोसिएशन भी नाराज चल रही है. इसके साथ ही कई विपक्षी दल के नेता भी सरकार के इस फैसले पर आपत्ती जता रहे हैं.