पटना। देश के पांच राज्यों में से तीन में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है। यही नहीं बीजेपी के कई नेता लगातार दावे करते भी नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का सिलासिला जारी है। इन दिनों बीजेपी के नेता लगातार […]
पटना। देश के पांच राज्यों में से तीन में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है। यही नहीं बीजेपी के कई नेता लगातार दावे करते भी नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का सिलासिला जारी है। इन दिनों बीजेपी के नेता लगातार विपक्ष पर हमला बोलते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच राजधानी पटना में गुरुवार को अंबेडकर समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दरअसल, आज यानी गुरुवार को बीजेपी ने राजधानी पटना में अंबेडकर समागम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी वर्गों ने ये बता दिया है कि वो नीतीश कुमार और लालू यादव से दूर हो चुके हैं। जेडीयू-आरजेडी आरक्षण और अंबेडकर विरोधी हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। पंडित नेहरू ने देश के कानून को बदला था। जबकि मोदी ने 370 धारा को हटा कर संविधान को सही किया है।
बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बीजेपी के सूपड़ा साफ होने की बात करते हैं। उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से आने से पहले भी यह बात कही थी। अब लालू यादव को वहां की जनता ने जवाब दे दिया है। पांच राज्यों के चुनाव में जेडीयू पार्टी भी गई थी लेकिन जेडीयू पार्टी को जो वोट मिला वह पंचायत प्रतिनिधि को चुनाव में मिलने वाले वोट से भी कम है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू पार्टी का अस्तित्व पंचायत प्रतिनिधि चुनाव से भी कम हो गया है।