Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • पटना के दियारा इलाके के सभी स्कूल आज से 4 दिनों के लिए बंद, गंगा का जलस्तर देखकर डीएम ने लिया फैसला

पटना के दियारा इलाके के सभी स्कूल आज से 4 दिनों के लिए बंद, गंगा का जलस्तर देखकर डीएम ने लिया फैसला

पटना: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आज (बुधवार) सुबह भी पटना में मनेर से लेकर मोकामा तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसे देखते हुए पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है कि दियारा इलाके के […]

Advertisement
  • September 18, 2024 5:01 am IST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. आज (बुधवार) सुबह भी पटना में मनेर से लेकर मोकामा तक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसे देखते हुए पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी किया है कि दियारा इलाके के सभी ब्लॉकों के 76 स्कूलों को आज (बुधवार) से 21 सितंबर तक बंद रखा जाए.

डूबने से शिक्षक की मौत

वहीं, पटना से सटे वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के दियारा इलाके के 52 स्कूल भी बंद कर दिये गये हैं. आपको बता दें कि पिछले महीने (अगस्त) में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा था. उस दौरान दियारा इलाके के स्कूलों में शिक्षक नाव से स्कूल जा रहे थे. 24 अगस्त को डूबने से एक शिक्षक की मौत हो गयी. अब एक बार फिर पिछले दो दिनों से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसे देखते हुए पटना के डीएम ने निर्देश जारी किया है.

76 सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश

पटना के मनेर से लेकर मोकामा तक दियारा इलाके में करीब 76 सरकारी स्कूल हैं. डीएम ने निर्देश जारी कर इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है. इनमें मनेर प्रखंड की दो पंचायत गगहरा और पतालपुर के सभी विद्यालय शामिल हैं. दानापुर में सबसे ज्यादा 9 पंचायतों (अकिलपुर, गघरा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतालपुर और हवासपुर) के सभी स्कूलों को बंद करने को कहा गया है. वहीं, पटना सदर के नकटा टोला दियारा पंचायत, फतुहा के मोमिनपुर पंचायत और बख्तियारपुर के चार पंचायत (चिरैया रूपस, हरदासपुर दियारा, काला दियारा और रूपस महाजी पंचायत) के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.

गंगा का पानी खतरे के निशान पर

बुधवार सुबह 6 बजे बाढ़ नियंत्रण कार्यालय द्वारा जारी रिकॉर्ड के मुताबिक, पटना के गांधी घाट पर गंगा का पानी खतरे के निशान से एक मीटर 22 सेमी ऊपर बह रहा है. दीघा घाट पर पानी खतरे के निशान से एक मीटर छह सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.


Advertisement