70वीं बीपीएससी के लिए परीक्षा 13 दिसंबर को, एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी

पटना: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को होने जा रही है. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है. इस तरह चेक करें अपना एग्जाम सेंटर कोड आप […]

Advertisement
70वीं बीपीएससी के लिए परीक्षा 13 दिसंबर को, एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी

Shivangi Shandilya

  • December 10, 2024 9:03 am IST, Updated 2 days ago

पटना: बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को होने जा रही है. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है.

इस तरह चेक करें अपना एग्जाम सेंटर कोड

आप सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

बीपीएससी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसमें परीक्षा केंद्र और कोड दोनों देख सकते हैं।

2035 पदों के लिए होगी परीक्षा

70वीं बीपीएससी परीक्षा कुल 2035 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को उप मंडल अधिकारी, वरिष्ठ उप अधिकारी, डीएसपी और अन्य पदों पर नियुक्त किया जाएगा। बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि ‘राज्य के 925 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. केंद्रों पर लगभग 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर पहले ही लगाए जा चुके हैं।

इन जगहों पर होगी परीक्षा

औरंगाबाद सुपौल
पूर्वी चंपारण समस्तीपुर
अरवल कटिहार
सिवान लखीसराय
पश्चिमी चंपारण शिवहर
बक्सर मधुबनी
नालंदा जमुई
मुजफ्फरपुर शेखपुर
पटना पूर्णिया
सरन बेगूसराय
वैशाली मधेपुरा
जहानाबाद अररिया
रोहतास सहरसा
गया बांका

इस तरह करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC 70th Prelims Admit Card 2024 लिखा हो।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका बीपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
Advertisement