पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सभी BPSC अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान पहुंचे हैं. जिला प्रशासन के मना करने के बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारे लगा […]
पटना: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सभी BPSC अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान पहुंचे हैं. जिला प्रशासन के मना करने के बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारे लगा रहे हैं और पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. फिलहाल गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
दरअसल, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से आज यानी 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान पहुंचने का आह्वान किया था. हालांकि, जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों को गांधी मैदान में जुटने की इजाजत नहीं दी. इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत किशोर भी कुछ देर में गांधी मैदान पहुंचने वाले हैं.
गांधी मैदान का पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया है. प्रशांत किशोर के गांधी मैदान पहुंचने की संभावना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. प्रशांत किशोर के ऐलान के बाद बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे पर छात्र आज गांधी मैदान में संसद का आयोजन करेंगे. पुलिस लगातार अभ्यर्थियों से गांधी मैदान से बाहर जाने की अपील कर रही है.