बिहार: लुधियाना गैस लीक कांड में बिहार के 7 लोगों की मौत

पटना: पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह एक मिल्क फैक्ट्री से गैस लीक होने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जा रहा है कि लुधियाना के एक मिल्क फैक्ट्री में गैस लिक होने से कई लोग बेहोश हो गए. इसके साथ ही इस घटना में 11 लोगों की जान भी चली गई. जिनमें […]

Advertisement
बिहार: लुधियाना गैस लीक कांड में बिहार के 7 लोगों की मौत

Prince Singh

  • April 30, 2023 11:23 am IST, Updated 2 years ago

पटना: पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह एक मिल्क फैक्ट्री से गैस लीक होने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताया जा रहा है कि लुधियाना के एक मिल्क फैक्ट्री में गैस लिक होने से कई लोग बेहोश हो गए. इसके साथ ही इस घटना में 11 लोगों की जान भी चली गई. जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से कई लोगों की हालत खराब बताई जा रही है.

एक परिवार के 5 लोगों की मौत

इस गैस लीक मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई है. गैस लीक होने के कारण डॉ. कविलाश कुमार यादव नाम के एक डॉक्टर उनकी पत्नी वर्षा देवी, उनका 13 वर्षीय पुत्र अभियान नारायण, 8 वर्षीय पुत्र आर्यन यादव और उनकी 20 वर्षीय पुत्री की भी जान चली गई है. इनके शव को जिला अस्पताल में रखा गया है.

बिहार के 7 लोग

कविलाश (37), पत्नी वर्षा, (35), आर्यन (10), बेटी कल्पना (16), अभय (13) ये (सभी मूल रूप से बिहार के जिला गया, गांव भीमपुर मंजियावा, थाना कोंच के निवासी हैं. पिछले 30 सालों से ग्यासपुरा लुधियाना में रह रहे हैं) सौरव गोयल (35), पत्नी प्रीति (31), (सभी निवासी ग्यासपुरा) नवनीत (39), पत्नी नीतू देवी (37) (मूल निवासी गांव शीतल बकुरहर, पुलिस स्टेशन सराय, वैशाली, (बिहार)

Advertisement