Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बिहार में लू से 7 और लोगों की गई जान, हीट स्ट्रोक जारी

बिहार में लू से 7 और लोगों की गई जान, हीट स्ट्रोक जारी

पटना : बिहार में भीषण लू व गर्मी से लोग लगातार परेशान दिख रहे हैं। भीषण लू के कारण लोगों की जान जा रही है. शनिवार को अलग-अलग जगहों पर लू लगने से 7 लोगों की जान जाने की ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लू से मुंगेर में एक, लखीसराय में एक, […]

Advertisement
7 more people died due to heat wave in Bihar
  • June 16, 2024 7:11 am IST, Updated 10 months ago

पटना : बिहार में भीषण लू व गर्मी से लोग लगातार परेशान दिख रहे हैं। भीषण लू के कारण लोगों की जान जा रही है. शनिवार को अलग-अलग जगहों पर लू लगने से 7 लोगों की जान जाने की ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लू से मुंगेर में एक, लखीसराय में एक, छपरा में दो, जहानाबाद व आरा मे एक-एक व राजधानी पटना के पुनपुन में एक युवक की जान गई है.

हीट स्ट्रोक से जान गंवाने वालों की संख्या अधिक

बता दें कि भीषण गर्मी के कारण मुंगेर के सदर अस्पताल मे युवक ने दम तोड़ दिया है तो लखीसराय के बड़हिया मे किसान की जान चली गई है. वही, छपरा के भगवान बाजार में मजदूर व रिविलगंज प्रखंड की मुकरेड़ा पंचायत में युवक की भी जान भीषण लू के कारण गई है. वहीं, गोमतीनगर एक्सप्रेस में हीट स्ट्रोक से गोपालगंज का एक यात्री बीमार पड़ गया. आरा के नवादा थाना क्षेत्र में रिक्शाचालक व जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र की कोकरसा पंचायत के सुकियावां मुसहरी गांव में युवक की जान जान की ख़बर मिली है।

मुंगेर में भी हीट स्ट्रोक के कारण गई युवक की जान

शुक्रवार की देर शाम हीट वेव से मुंगेर सदर अस्पताल में एक 23 वर्षीय युवक की जान गई, जबकि जून महीना के एक पखवाड़े में हीट स्ट्रोक से यह दूसरी जान गई है. अस्पताल के पुरुष वार्ड में एडमिट हीट वेव से बीमार मरीज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं मृतक की पहचान मुंगेर शहर के सुजाबलपुर निवासी मो. मोइन के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू के रूप में हुई है. गुड्डू को 12 जून को हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था.


Advertisement