बिहार: रामनवमी हिंसा आरोपियों के घर हुई कुर्की जब्ती, 7 ने किया सरेंडर

0
301

पटना: रामनवमी के मौके पर बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इन हिंसक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान में जुटी है और उनकी गिरफ्तारी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के घर पर इस्तेहार चस्पा किया था. इसके साथ ही शनिवार सुबह पुलिस ने कुर्की शुरू कर दी.

पुलिस ने शुरू किया कुर्की जब्ती

बता दें कि इस मामले में 9 व्यक्ति फरार चल रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कुर्की वाले स्थानों पर भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के इस कदम का असर दिखना भी शुरू हो चुका है. अपने घर को कुर्की होते देख कई आरोपियों ने सरेंडर करना शुरू कर दिया है.

7 आरोपियों ने किया सरेंडर

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुर्की की ख़बर पाते ही 7 आरोपियों ने अपने- अपने नजदीकी थाने में सरेंडर कर दिया. लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.