Advertisement
  • होम
  • टेक
  • यह है सबसे कमजोर पासवर्ड, तुरंत ही बदले नहीं तो होंगे हैकर्स का शिकार

यह है सबसे कमजोर पासवर्ड, तुरंत ही बदले नहीं तो होंगे हैकर्स का शिकार

पटना। साइबर सिक्योरिटी पर नई स्टडी से कुछ खुलासे हुए हैं। जिसमें कमजोर पासवर्ड बदलने पर जोर दिया गया है। साथ ही ऐसे पासवर्ड भी बताए हैं जो आसानी से हैक हो सकते हैं। इस स्टडी में बताया गया है कि बहुत सारे कमजोर पासवर्ड होते है जो आमतौर पर यूर्जस याद रखने के लिए […]

Advertisement
password
  • February 19, 2025 7:19 am IST, Updated 1 week ago

पटना। साइबर सिक्योरिटी पर नई स्टडी से कुछ खुलासे हुए हैं। जिसमें कमजोर पासवर्ड बदलने पर जोर दिया गया है। साथ ही ऐसे पासवर्ड भी बताए हैं जो आसानी से हैक हो सकते हैं। इस स्टडी में बताया गया है कि बहुत सारे कमजोर पासवर्ड होते है जो आमतौर पर यूर्जस याद रखने के लिए बनाते है। KnownHost की ओर से नई स्टडी की गई है।

साइबर थ्रेट चिंतनीय विषय

स्टडी में कहा गया कि सबसे कमजोर पासवर्ड ‘123456’ और ‘Password’ साबित होते हैं। इनका इस्तेमाल डेटा ब्रीच के लिए आसानी से किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ऐसा करना यूजर्स के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है। साइबर थ्रेट अभी एक बड़ा चिंतनीय विषय बना हुआ है। यूजर्स को ऐसे पासवर्ड से बचने के लिए टिप्स भी दिए जा रहे हैं। कुछ ऐसे पासवर्ड की लिस्ट भी जारी की गई है जिन्हें हैक करना काफी आसान हो गया है।

यह है सबसे कमजोर पासवर्ड

123456-50,203.085
123456-20,508,946
1234-4,453,720
12345678-9,875,311
12345-4,934,837
password
111111
admin

कमजोर पासवर्ड को करते है ब्रेक

अगर आपका पासवर्ड भी इससे मिलता जुलता है तो साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कहते है इसे तुरंत ही बदल दिया जाए। दरअसल हैकर्स की ओर से ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल किया जाता है। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैक मूरे ने बताया कि साइबर क्रिमिनल कमजोर पासवर्ड को तुरंत ब्रेक कर देते हैं।


Advertisement