Bihar : नालंदा स्कूल परिसर में फंदे से लटका युवक, RJD नेता से हैं संबंध

0
212
dead body found hanging in nalanda

नालंदा : नालंदा के सोगरा स्कूल परिसर में पुलिस ने एक शव बरामद किया है. यह शव परिसर में फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बतौर उपेंद्र कुमार हुई है जो इसी गाँव का निवासी है. मृतक के पिता महेंद्र यादव अप्रत्यक्ष रूप से सियासी ताल्लुक रखते हैं. दरअसल मृतक के पिता RJD से पूर्व विधायक पप्पू खान के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. अब उपेंद्र का शव मिलने से गांव में हड़कंप का माहौल है जहां पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल उपेंद्र बिहार के शरीफ में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बुधवार सुबह जब लोग उपेंद्र के घर के सामने से निकले तो उनकी नज़र उसके शव पर पड़ी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उपेंद्र पढ़ने लिखने वाला छात्र था. उसकी किसी से किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी.

पूर्व विधायक पप्पू खान से हैं संबंध

मृतक युवक के पिता महेंद्र यादव के RJD नेता सह पूर्व विधायक पप्पू खान से काफी अच्छे संबंध हैं. वह आरजेडी नेता के निजी गार्ड हैं. करीब 10 साल से मृतक के पिता उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. सोगरा में उपेंद्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अब उसके निधन से हड़कंप का माहौल है.

परिजन को हत्या की आशंका

पिता महेंद्र यादव ने पुलिस को बताया है कि बीते मंगलवार को वह अपनी पत्नी को प्रैक्टिकल की परीक्षा दिलवाकर वापस बिहार शरीफ लौटा था. उनका बेटा स्नातक पार्ट टू का छात्र था और बिहार शरीफ में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. बिहार शरीफ के कुछ युवकों से पहले भी उसका विवाद हो चुका है. उन्होंने संदेह जताया कि उसी विवाद में उनके बेटे की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया है.

क्या कहते है पुलिस अधिकारी?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने जिसे लेकर शक जताया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है. उपेंद्र की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त