Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली का वीडियो वायरल, जीत के बाद लिया शमी की मां का आशीर्वाद

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट कोहली का वीडियो वायरल, जीत के बाद लिया शमी की मां का आशीर्वाद

पटना। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने फाइल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। इसी के साथ टीम इंडिया का 12 सालों का इंतजार खत्म हो गया। साल 2013 के बाद एक बार फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का शंहशाह बन […]

Advertisement
Virat Kohli's video
  • March 10, 2025 5:42 am IST, Updated 1 day ago

पटना। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने फाइल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। इसी के साथ टीम इंडिया का 12 सालों का इंतजार खत्म हो गया। साल 2013 के बाद एक बार फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का शंहशाह बन गया। इसके साथ ही मां के पैरों में जन्नत वाली बात को सच कर दिखाया है।

शमी की मां को प्यार सी मुस्कान दी

जहां न्यूजीलैंड से जीत के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके परिवार का जमावड़ा लगा था। लोग जीत के जश्न में डूबे हुए थे। वहीं विराट ने परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का उदाहरण पेश किया। उन्होंने शमी की मां के पैर छुकर सभी लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जीत के बाद फोटोशूट के दौरान जब विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां को देखा तो वह उनके पास चले आए। पहले उन्होंने एक प्यारी सी मुस्कान दी और फिर आगे बढ़कर शमी की मां के पैर छुए।

विराट कोहली का वीडियो वायरल

स्टेडियम में विराट कोहली ने सभी के सामने शमी के मां के पैर छुए। उसके बाद शमी के पूरे परिवार साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान विराट कोहली शमी की मां के दाएं ओर खड़े नजर आए। खुद शमी मां के बाएं और खड़ हुए। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद जब विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए तो शमी की मां ने कोहली की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया। शमी की मां और विराट कोहली का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पिछले मैचों में खेली संतोषजनक पारी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी की पारी उतनी खास कुछ खास नहीं रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने 9 ओवर में गेंद फेंकी, जिसमें उन्होंने 74 रन दिए और डेरिल मिचेल का विकेट भी लिया। हालांकि, शमी ने अपने पिछले मैचों में एक संतोषजनक पारी खेली है। यह वीडियो @bloodygloves__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।


Advertisement