Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्‍लेस्‍टन के बीच जुबानी जंग, बीच-बचाव के लिए आए अंपायर्स

हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्‍लेस्‍टन के बीच जुबानी जंग, बीच-बचाव के लिए आए अंपायर्स

पटना। मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर सोफी एक्‍लेस्‍टन के बीच गुरुवार को डब्‍ल्‍यूपीएल 2025 के 16वें मैच में जमकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए अंपायर्स को आना पड़ा। एंपायर के पास जाकर राय देने लगी लखनऊ में खेले गए मुकाबले […]

Advertisement
Verbal war
  • March 7, 2025 9:49 am IST, Updated 1 week ago

पटना। मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर सोफी एक्‍लेस्‍टन के बीच गुरुवार को डब्‍ल्‍यूपीएल 2025 के 16वें मैच में जमकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव के लिए अंपायर्स को आना पड़ा।

एंपायर के पास जाकर राय देने लगी

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर में यह घटना हुई। अंपायर अजितेश अरगल ने हरमनप्रीत कौर को जानकारी दी कि धीमी ओवर गति के कारण आखिरी ओवर में वह केवल तीन फील्‍डर्स को घेरे के बाहर तैनात कर सकती हैं। इस बात से हरमनप्रीत कौर थोड़ा गुस्‍सा हुईं और इसको लेकर अंपायर से बातचीत करने लगीं। कीवी ऑलराउंडर एमिलिया कर भी अपने कप्‍तान के समर्थन में अंपायर से बातचीत करने के लिए खड़ी हो गई। तब सोफी एक्‍लेस्‍टन भी अंपायर के पास पहुंच गईं और अपनी राय देने लगी।

हरमनप्रीत को माना उल्लंघन का दोषी

हरमनप्रीत कौर को सोफी एक्‍लेस्‍टन की इस मामले में टांग अड़ाना अच्छा नहीं लगा। तब मुंबई इंडियंस की कप्‍तान ने सोफी एक्‍लेस्‍टन को कुछ कह दिया। इस पर सोफी ने भी पलटवार किया। इस दौरान दोनों महिला क्रिकेटर्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि मैदानी अंपायर्स को स्थिति नियंत्रण करने के लिए बीच में आना पड़ा। हालांकि हरमनप्रीत कौर को इस विवाद का खामियाजा भुगतना पड़ा, क्‍योंकि बीसीसीआई ने उन्‍हें डब्‍ल्‍यूपीएल आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया।

18.3 ओवर में प्राप्त किया लक्ष्य

हरमनप्रीत कौर ने आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध को स्‍वीकार किया है, जिसका संबंध मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने से है। बहरहाल, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से मात दे दिया। जबकि उनके पास 9 गेंदें बाकी रह रही थी। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

यूपी वॉरियर्स का किस्सा खत्म

मुंबई इंडियंस की यह छह मैचों में दूसरी जीत रही है। वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स अपने 7 मैचों में पांचवीं बार हारी है। वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद अब वह खेल से बाहर हो गई है।

Tags

Verbal war

Advertisement