पटना। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। […]
 
                            
                         पटना। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है।
कटक के मैदान पर टीम इंडिया करीबन 6 साल के बाद कोई वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में यहां पर भारतीय टीम का अब तक यहां कैसा रिकॉर्ड रहा है उसपर भी सभी की नजरें रखी जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार यानी 9 फरवरी को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्टीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। घूमती गेंदों के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल काम होता है। गेंद बल्ले पर फंस सकती है। स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में विकेट से मदद मिलती है। यानी कटक के इस मैदान पर बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
कटक के बाराबती स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। वहीं, 16 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम मैदान पर उतरी है। यानी इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। पहली पारी में औसत स्कोर 229 था। वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 201 है।