Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को नहीं मिल रहा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका, एक अवसर को तरसे ये बल्लेबाज

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को नहीं मिल रहा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका, एक अवसर को तरसे ये बल्लेबाज

पटना। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी है। दोनों ही टीमों को हराने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने सभी मैच […]

Advertisement
IPL's expensive player
  • February 26, 2025 9:21 am IST, Updated 2 weeks ago

पटना। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी है। दोनों ही टीमों को हराने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने सभी मैच जीते थे।

 पंत को नहीं मिला खेलने का मौका

जिन खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन से भारतीय टीम को जीत मिल रही है, उसमें कोच गौतम गंभीर है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा हैं। ऐसे में आने वाले कुछ मैचों में भी प्लेइंग 11 में किसी तरह का कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियो की पूरी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही बीतती दिख रही है। जिनमें सबसे बड़ा नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। पंत पिछले कई मैचों से वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला है।

केएल राहुल विकेटकीपर बैटिंग

केएल राहुल ही टीम में बतौर विकेटकीपर बैटिंग करते हैं। खुद कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साफ किया था कि टीम में केएल राहुल का खेलना पक्का है। गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कहा था, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।’ गंभीर के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत को अभी प्लेइंग 11 में मौका मिल पाना काफी मुश्किल है।

बांग्लादेश के खिलाफ की थी बैटिंग

ऐसे में उनकी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर ही कट सकती है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं। पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं केएल राहुल की बात करें तो उनका प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में ठीक-ठाक रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जहां उन्होंने 47 गेंद खेलकर 41 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला ही नहीं।


Advertisement