Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वैभव सूर्यवंशी के इतिहास रचने पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, सम्मान के तौर पर दिए 10 लाख रुपए

वैभव सूर्यवंशी के इतिहास रचने पर सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई, सम्मान के तौर पर दिए 10 लाख रुपए

पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले के 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL में एक इतिहास रचा है। आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कम उम्र के खिलाड़ी ने एक नई मिसाल कायम की है। इस शानदार उपलब्धि के लिए बिहार के CM […]

Advertisement
Nitish Kumar congratulated Vaibhav
  • April 29, 2025 8:39 am IST, Updated 1 hour ago

पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले के 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने IPL में एक इतिहास रचा है। आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कम उम्र के खिलाड़ी ने एक नई मिसाल कायम की है। इस शानदार उपलब्धि के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार ने फोन करके वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी है।

फोन करके सीएम ने दी बधाई

साथ ही उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा को सराहा है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि “वैभव सूर्यवंशी ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर IPL में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनका यह ऐतिहासिक शतक न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। वह भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश का मान बढ़ाएंगे।”

क्रिकेट की शानदार प्रतिभाएं

साथ ही, CM ने राज्य सरकार की ओर से वैभव सूर्यवंशी को सम्मान के तौर पर10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह राशि वैभव के भविष्य को और भी उज्जवल बनाने के लिए योगदान के रूप में दी जा रही है, ताकि वह क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी यात्रा को और भी ऊंचाइयों तक ले जा सकें।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वैभव सूर्यवंशी ने इस उपलब्धि के जरिए यह साबित किया है कि बिहार में भी क्रिकेट की शानदार प्रतिभाएं मौजूद हैं।

पिछले साल हुई थी मुलाकात

वैभव की यह सफलता राज्य के कई युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। अगर सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो बिहार के युवा किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं। वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री से पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को मुलाकात की थी, जहां मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी थीं। अब उनकी यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है बल्कि यह बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी गर्व का क्षण है।


Advertisement