Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अमेलिया केर ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेलिया केर ने रचा इतिहास, 5 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पटना। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर महिला टी20 इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया। अमेलिया केर ने महिला टी20 में तीसरी बार पांच विकेट लिया है। टूर्नामेंट के 16वें […]

Advertisement
Amelia Kerr
  • March 7, 2025 9:19 am IST, Updated 1 week ago

पटना। न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट लेकर महिला टी20 इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया। अमेलिया केर ने महिला टी20 में तीसरी बार पांच विकेट लिया है।

टूर्नामेंट के 16वें मैंच में शानदार प्रदर्शन

6 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच टूर्नामेंट के 16वें मैच में मुंबई की अमेलिया केर ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी थी। केर की बेहतरीन गेंदबाजी ने यूपी वॉरियर्स के छक्के छुड़ा दिए। स्टार ऑलराउंडर ने चार ओवर में 38 रन ही बना दिए। वहीं अमेलिया ने गेंदबाजी के दौरान पांच विकेट लिए। पांचवां विकेट लेते ही केर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह टी20 क्रिकेट में केर का तीसरा 5 विकेट हॉल था।

यूपी वॉरियर्स ने 150 रन बनाए

ऐसा करके वह टी20 क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट हॉल लेने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। केर के अलावा केवल हांगकांग की केवाई चैन और वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद ने टी20 क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट लिया था। अब इस लिस्ट में अमेलिया केर का भी नाम भी शामिल हो गया है। इतना ही नहीं अमेलिया WPL 2025 में और मुंबई इंडियंस के लिए पांच विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। यूपी और एमआई के बीच मैच की बात करें तो यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 का आंकड़ा पार किया।

हार के साथ यूपी की टीम बाहर

अमेलिया ने पांच विकेट चटकाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवर में 153 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के प्लेऑफ के और नजदीक पहुंच गई है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह तय कर चुकी है। वहीं, यूपी प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। इस हार के साथ ही वह लगभग प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई है।

Tags

Amelia Ker

Advertisement