पटना। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। दुबई में हुए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 252 रन का लक्ष्य हासिल किया। भारतीय टीम की इस जीत के […]
पटना। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। दुबई में हुए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 252 रन का लक्ष्य हासिल किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद पूरा देश जश्न मनाया। कई पटाखे जलाए, ढ़ोल-नगाड़े बजाकर डांस किया।
रविवार को मैच में जीत के बाद मैदान में कई बेहतरीन और यादगार मूमेंट्स देखने को मिले। दुबई का ऐतिहासिक इंटरनेशनल स्टेडियम आज भारतीय टीम की जीत का गवाह बन रहा है. इन्हीं सब ऐतिहासिक पलों के बीच भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सभी ”गंगनम स्टाइल” पर नाचते हुए नजर आएं। भारतीय टीम के जडेजा, हर्षित और अर्शदीप ने गंगनम स्टाइल डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद सभी प्लेयर्स जीत के जश्न में डूबे दिखाई दिए। एक ओर जहां जीत के बाद पूरा भारतीय टीम का खेमा मैदान में उतर आया, तो दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते हुए दिखाई दिए। इन्हीं सब ऐतिहासिक पलों के बीच भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सभी ”गंगनम स्टाइल” पर करते हुए सामने आए। रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह इस गाने पर जमकर नाचा।
2013 के सीन को किया रीक्रिएट
बता दें कि ”गंगनम स्टाइल” वही गाना है, जिस पर साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर डांस किया था। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे थे। वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर के कंधों पर थीं। इस बीच टीम इंडिया की शानदार जीत पर हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने साल 2013 के सीन को रीक्रिएट किया हैं। वह तीनों गंगनम स्टाइल में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ICC के वेरिफाइड अकाउंट से शेयर की गई है।
View this post on Instagram